हापुड़ में कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है। मामला पिलखुवा का है
हापुड़। दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की खौफ से सुसाइड करने का मामला सामने आया है। हापुड़ जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है। मामला पिलखुवा के मोहननगर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ने हाथ की नस और गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर आत्महत्या कर ली।
मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें व्यक्ति ने अपने को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया है। बताया जा रहा है कि मृतक शादीशुदा था। परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे है। मृतक नाई की दुकान किया था। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
सुसाइड नोट में मृतक ने कुछ लोगों का नाम लिखकर कहा है कि उसे माफ करें। उसकी पत्नी और बच्चों का चेक-अप करवा दें और उनका ध्यान रखें।
दिल्ली में एक शख्स ने किया सुसाइड
इससे पहले अभी हाल में ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक कोरोना से पी़ड़ित मरीज ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक सातवीं मंजिल से कूद गया था। मरीज को संदिग्ध कोरोना मरीज के रुप में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
कोरोना से लड़ने के लिए पुलिस विभाग तैयार
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में दहशत व्याप्त है। इस वायरस से लड़ने को पुलिस विभाग अपने स्तर से तैयारी जुटा है। अधिकारियों ने थानों से लेकर दफ्तरों को सैनिटाइजेशन कर दिया है। वहीं कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया है। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की सूचना कार्रवाई करने समय बचाव के लिए पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन किट की व्यवस्था की गई है।
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय से मिले दिशा निर्देशों के आधार पर कोरोना से बचाव के लिए रैपिड एक्शन फोर्स का गठन कर थानों पर तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण देने के साथ लोगों को पैंपलेट आदि वितरित कर जागरूक किया जा रहा है। कोरोना के संक्रमित होने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए आइसोलेशन किट मंगवाई गई है। प्रत्येक थाने पर आइसोलेशन किट भिजवा दी गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की मदद से तीन आइसोलेशन स्थान चिह्नित किए गए हैं। इस स्थानों पर कोरोना से संक्रमित लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है।